बारिश और तेज हवाओं के चलते गुल कई क्षेत्रों की बिजली, आज इलाकों को झेलना होगा संकट
लखनऊ, अमृत विचार: बारिश और तेज हवा के कारण सोमवार को शहर के कई क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था को बाधित रही। घंटों बिजली न होने से लोगों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ा। लोगों ने अधिकारियों और टोल फ्री नंबर 1912 इंगेज होने के आरोप भी लगाए। कपूरथला और आईटीआई उपकेंद्र के क्षेत्रों में ब्रेकडाउन होने से बड़ा चांदगंज, माई की बगिया, भिड़ियाटोला, चंद्रलोक कॉलोनी की आपूर्ति ठप रही। इसी तरह महानगर उपकेंद्र से जुड़े प्रगति बाजार, चंद्रलोक, नेहरु वॉल वाटिका, मेंहदीटोला, चौधरी टोला, पुराना हनुमान मंदिर और बनारसी टोला में जंफर जलने व शार्ट सर्किट के कारण दिनभर बिजली की आंखमिचौली बनी रही।
सरोजनीनगर के उतरेठिया न्यू बिजली उपकेंद्र के नीलमथा और सरस्वतीपुरम न्यू फीडर की आपूर्ति भी 4 घंटे बाधित रही। कमता चिनहट के अजयनगर सहित आसपास ट्रांसफार्मर में फॉल्ट और शार्ट सर्किट से 2 घंटे आपूर्ति बंद रही। गोकुल विहार कॉलोनी, खरगापुर में डेढ़ घंटे और रजनीखंड के शारदानगर सेक्टर-8 में डेढ़ घंटे सप्लाई ठप रही।
राजग्राम फीडर में ट्रांसफार्मर में आई खराबी से 3 घंटे और राजाजीपुरम पाल तिराहा स्थित उपकेंद्र पर दो घंटे तक आपूर्ति ठप रही। अहिबरनपुर में ट्रांसफार्मर, शार्ट सर्किट की समस्या के कारण कर्बला ढ़ाल, गंगा कॉलोनी, मदेयगंज सहित शिया पीजी कॉलेज के आसपास 2 घंटे और दुबग्गा ओल्ड के बराहवनकलां फीडर और लालबाग फीडर के बसंतकुंज में फाल्ट के बाद सप्लाई बाधित रही। ऐशबाग और चौक के रामनगर, शास्त्रीनगर, खुजहा, रामलीला मैदान, धोबीघाट सहित नादान महल रोड़ और आसपास दिनभर आवाजाही बनी रही।
इस संबंध में मुख्य अभियंता ट्रांसगोमती वीपी सिंह ने कहा कि बारिश और तेज हवाओं के कारण हुए फॉल्ट को सही कर सभी क्षेत्रों की सप्लाई को सामान्य कर दिया गया है। इसके अलावा अधिकारियों को फॉल्ट होने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर सप्लाई को नार्मल करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए है।
50 हजार बिजली उपभोक्ताओं को झेलना होगा बिजली संकट
शहर के कई इलाकों में मंगलवार को पेड़ों की कटाई-छटाई से लेकर खंभों के शिफ्टिंग व अन्य मरम्मत कार्य किए जाएंगे। इससे करीब 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। गोमतीनगर के विराजखंड सबस्टेशन के वस्तुखंड 1,2 और 3 में दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक, विभूतिखंड उपकेंद्र के मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग यूपी जल निगम, प्रिंसिपल उर्दू अकादमी एंड रिसर्च सेंटर, सेक्रेटरी लोकायुक्त, समाज कल्याण, शान्या ग्लोबल, भविष्य निधि , एल्डिको कॉरपोरेट चेंबर और बेहनन पुरवा क्षेत्र में सुबह 11 से एक बजे तक बिजली नहीं रहेगीद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज सबस्टेशन से जुड़े एलएस-2, सेक्टर-एफ, रानीखेड़ा गांव, ईएस-2 के सेक्टर-एफ, जानकीपुरम इलाके में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी।
ये भी पढ़े : 'सुरमा बरेली वाला, आंखों का है रखवाला', हाशमी परिवार ने की थी बरेली में सुरमा बनाने से लेकर बिकने की शुरूआत
