Bareilly news : लापता फौजी का शव नदी से बरामद, एक दिन पहले चप्पल और बाइक मिली थी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मीरगंज, अमृत विचार। गांव पहुंचा खुर्द अपनी रिश्तेदारी में से जन्मदिन पार्टी करके लौट रहे रिटायर फौजी की बाइक एक दिन पहले गोरा लोकनाथपुर पुल के पास एप्रोच रोड किनारे नदी के पास मिली थी। बाइक सवार का फौजी का कोई सुराग नहीं लगा था। अब उसका शव मंगलवार को बरामद होने से हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि शराब के नशे में बाइक चलाने के दौरान रिटायर्ड फौजी संतुलन खोने के कारण नदी में डूब गया।

दरअसल सिरौली के गांव गुलड़िया उपराला (गौरी शंकर) के रहने वाले रिटायर्ड फौजी प्रेमपाल राजपूत शराब के आदि थे। रविवार की रात भी वह खूब शराब के नशे में थे। अपनी ननिहाल से लौटते वक्त लोकनाथ पुल के पास एप्रोच रोड पर पहुंचे तो नशे में होने की वजह से बाइक बेकाबू हो गई और वह नदी में जा गिरे। मौके से बाइक, चप्पल, मोबाइल आदि बरामद हुआ था। अब मंगलवार को ठीक उसी जगह से 50 मीटर दूर शव मिला तो परिवार के लोग मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त प्रेमपाल राजपूत के रूप में की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कहा जा रहा है कि तेज बारिश और जलस्तर बढ़ने से पुल की एप्रोच रोड खार नुमा कट गई थी। रोड में गहरे गड्ढे हो गए थे। पीडब्ल्यूडी विभाग ने गत दिनों जलस्तर बढ़ने के चलते सुरक्षा कारणों से सड़क पर अवरोधक दीवार लगा दी थी। जिसे राहगीरों ने तोड़कर रास्ता बना दिया था। 

संबंधित समाचार