रामपुर : मिट्टी की ढाई गिरने से नदी में गिरी किशोरी, लापता
रामपुर,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव नवाबगंज निवासी डालचंद की 15 वर्षीय बेटी निशु, जो 11वीं कक्षा की छात्रा थी। कोसी नदी के किनारे घास काटने गई थी। नदी के किनारे मिट्टी में कटाव होने के कारण निशु का पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे।निशु की तलाश जारी है। शाम तक निशु का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। स्थानीय प्रशासन ने गोताखोरों की टीम को भी बुलाया है। यह घटना पूरे गांव में शोक का कारण बनी हुई है।सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची।इसकी सूचना राहत बचाव टीम को दी गई है।
