Bareilly: जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने वाला गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। किला थाना क्षेत्र निवासी महिला पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने और विरोध पर लोहे की रॉड से हमला करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शास्त्री मार्केट निवासी राइयान उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है।
महिला ने बताया कि करीब छह महीने पहले वह अपनी मिक्सी ठीक कराने कोहाड़ापीर पुलिया पर दुकान चलाने वाले शास्त्री मार्केट निवासी मैकेनिक राइयान उर्फ बिट्टू के पास गई थी। जहां बिट्टू ने उसका मोबाइल नंबर लिया। आए दिन वह फोन पर परेशान करने लगा और शादी का प्रस्ताव रखा। कई बार मना करने के बावजूद वह नहीं माना। आरोप है कि 4 सितंबर को डरा धमकाकर अपनी दुकान पर बुलाया तो वह अपनी मां के साथ वहां गई।
जहां बिट्टू ने परिवार से मिलने को कहा। उसके परिवार के लोगों ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। धर्म नहीं बदलने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि बिट्टू ने शनिवार की शाम घी मंडी में उसको घेर लिया और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उसकी चार साल की बेटी का भी अपहरण करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी बिट्टू समेत उसकी बहन रिंकी, सिन्हा, शिमपी, बब्बू, बहनोई वसीम, मां अज्जो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
