Bareilly : बिना BDA की स्वीकृति के बनाए बहुमंजिला भवन सील, चार जगह की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) से बिना नक्शा पास कराए बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कर लिया जा रहा है। ऐसे ही चार निर्माणों पर बीडीए ने कार्रवाई करते हुए भवनों को सील कर दिया है। वहीं भवन स्वामियों को कड़ी चेतावनी भी जारी की है।

शहर के मिनी बाईपास रोड पर डाॅ. निहाल सिंह गंगवार जाबा शोरूम के पास लगभग 110 वर्ग मी. क्षेत्रफल में व्यावसायिक भवन का निर्माण करा रहे थे। कर्मचारी नगर में राजेन्द्र कुमार ने लगभग 300 वर्ग मी. क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित व्यावसायिक प्रतिष्ठान का संचालन कर दिया था, लेकिन नक्शा स्वीकृति संबंधी दस्तावेज मांगने पर वह नहीं दिखा सके।

किला क्षेत्र के रामपुर रोड पर सुदेश सिंह ने लगभग 600 वर्गमी. क्षेत्रफल में व्यावसायिक भवन का निर्माण कर लिया और अजय कुमार ने थाना किला के सिटी स्टेशन के सामने लगभग 250 वर्गमी क्षेत्रफल में व्यावसायिक भवन का निर्माण कराना आरंभ कर दिया था। इन सभी अवैध निर्माणों को बीडीए की टीम ने सील कर दिया है।

बीडीए की टीम में अवर अभियन्ता अजीत कुमार साहनी, सहायक अभियंता संदीप कुमार, सुरेन्द्र द्विवेदी, धर्मवीर सिंह चौहान, सक्षम अधिकारी ज्ञानेन्द्र शर्मा व अजीत सिंह समेत अन्य सदस्य शामिल रहे। अजीत कुमार साहनी ने बताया कि बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण व सीलबन्द की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

संबंधित समाचार