बाराबंकी: मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी, 4 करोड़ से अधिक का है बकाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। विकासखंड रामनगर में मनरेगा के तहत कराए गए कच्चे कार्यों का पैसा सही समय पर न आने से मजदूरों के सामने भुखमरी के हालात बन गए हैं। मनरेगा मजदूरों के खाते में पिछले महीने की 20 तारीख को मजदूरी आई थी तब से अब तक मजदूरी नहीं आई है। जिसके चलते मनरेगा योजना में …

बाराबंकी। विकासखंड रामनगर में मनरेगा के तहत कराए गए कच्चे कार्यों का पैसा सही समय पर न आने से मजदूरों के सामने भुखमरी के हालात बन गए हैं। मनरेगा मजदूरों के खाते में पिछले महीने की 20 तारीख को मजदूरी आई थी तब से अब तक मजदूरी नहीं आई है।

जिसके चलते मनरेगा योजना में काम कर रहे तमाम मजदूर व इनके परिवार जन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। उनका कहना है कि समय से मजदूरी मिलती रहे तो घर परिवार का खर्च चल जाता है। अब काम करना कठिन हो रहा है। प्रधान कहते हैं कि शासन से सीधा आपके खाते में पैसा आएगा और इसमें प्रधान कि किसी प्रकार की कोई भूमिका नहीं होती।

उधर मनरेगा में बीते 4 माह में हुए पक्के काम का भी भुगतान नहीं हुआ है। जिससे प्रधान सहित सामान देने वाले भी परेशान है। विकासखंड के अधिकारियों के पास प्रत्येक प्रधान पैसा आने की जानकारी करने आते हैं। लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगती है। वर्तमान समय में पूरे ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों के मनरेगा का 4 करोड़ रुपए बकाया है।

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: अपने ही विभाग में महिला कल्याण अधिकारी प्रताड़ित, दिया इस्तीफा

संबंधित समाचार