Video: रायबरेली में नए साल के जश्न में तलवार से काटा केक, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
अमृत विचार, जगतपुर (रायबरेली)। कुछ उत्साही युवकों द्वारा नए साल के जश्न में तलवार से केक काटना उनके लिए आफत बन गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला क्षेत्र के गांव हरपुर हल्ला का है। रविवार को नववर्ष के जश्न में गांव के कुछ उत्साही युवकों ने केक मंगाया और गांव के बाहर सुनसान स्थान पर बाइक पर केक रखकर उसे सामूहिक रूप से युवकों ने तलवार से काटा है।
रायबरेली:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 2, 2023
रायबरेली में नए साल के जश्न में तलवार से काटा केक
वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस @Uppolice @raebarelipolice pic.twitter.com/0x7L4xakkW
युवकों ने इस जश्न का वीडियो स्वयं इंटरनेट मीडिया में पोस्ट करके एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी है। उनका यह कृत्य अब उनके लिए गले की फांस बन गया है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।
मामला इंटरनेट मीडिया से निकलकर अन्य चैनलों पर छा गया है। वायरल वीडियो में युवा सामूहिक रूप से नृत्य करते हुए नए साल का जश्न मना रहे है। सरेआम शस्त्र प्रदर्शन का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले में जांच करने जुट गई है। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है ।शस्त्र प्रदर्शन करने वाले युवकों की पहचान कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: डीआईजी कार्यालय में सेवानिवृत्त उप निरीक्षक को दी गई विदाई
