हरदोई : आवारा पशुओं से परेशान किसानों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार ,हरदोई। आवारा गौवंशौ से परेशान आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया ।जुलूस की शक्ल में नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने आवारा गोवंश से निजात दिलाने की मांग की

बताते चलें शनिवार को सांडी क्षेत्र के ग्राम ककेड़ी , सुरजीपुर, दतेली ,कॉलोनी मन्नापुरवा आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों के किसान लाठी-डंडे लेकर जिला मुख्यालय पर जुलूस की शक्ल में पहुंचे दर्जनों किसानों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया।

किसानों का कहना था कि आसपास गौशाला होने से सैकड़ों आवारा पशु उनकी फसल नष्ट कर रहे हैं सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिला प्रशासन छुट्टा गोवंश की रोकथाम करने में असफल है गौशालाओं से जानवर भगा दिए जाते हैं। किसान रात रात भर जाकर अपनी फसल की रखवाली कर रहा है। गोवंश उसे आजिज किसानों ने समाधान होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : गिरोह बंद अधिनियम के तहत गैंगस्टर की चार करोड़ की संपत्ति कुर्क

संबंधित समाचार