मथुरा: शाही ईदगाह के सर्वे को लेकर होने वाला फैसला फिर टला, अब 20 मार्च को होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मथुरा, अमृत विचार। भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह का जमीनी विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसमें जहां आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र प्रताप के द्वारा दायर की गई याचिका पर एडीजी सिक्स कोर्ट में गरमा-गरम बहस हुई। जिसमें जहां शाही ईदगाह की तरफ से वकील तनवीर अहमद ने बहस की तो सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से अधिवक्ता जेपी निगम द्वारा काफी देर तक बहस की। 

कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार महेंद्र प्रताप ने भी अपनी दलीलें कोर्ट के सामने रखी। जिसमें जहां महेंद्र प्रताप ने कोर्ट में निवेदन किया की शाही ईदगाह के लिए कोर्ट कमीशन नियुक्त करके उसका वास्तविक सर्वेक्षण कराया जाए। जिसके लिए कोर्ट जल्द से जल्द आदेश जारी करे। तो वहीं शाही ईदगाह की तरफ से अधिवक्ता तनवीर अहमद ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए पहले सीपीसी 7/11 के तहत मामले की सुनवाई करने की गुहार लगाई। जिसके बाद सभी पक्षों को गंभीरता से सुनने के बाद न्यायाधीश एडीजी सिक्स के द्वारा पूरे मामले पर प्रकाश डालते हुए अब आदेश जारी करने के लिए 20 मार्च की तारीख तय की गई है। जिसमें कोर्ट के द्वारा किसके पक्ष में आदेश जारी होगा उसका पता आने वाली 20 मार्च को ही चलेगा ।

ये भी पढे़ं- मथुरा : देवेंद्र व विनोद जाट गैंग का मुख्य गुर्गा मुठभेड़ में घायल

 

संबंधित समाचार