कासगंज: अपने साथ होने वाली अप्रिय घटना को पुलिस परिजनों से करें साझा
कासगंज, अमृत विचार। जिला पुलिस एवं यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा तथा सम्मान के लिए एवं वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन के लिए ऑपरेशन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत महिलाओं एवं युवतियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही सुक्षा एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
गुरुवार को एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में मिशन जागृति टीमों द्वारा थाना ढोलना क्षेत्रा के अंतर्गत ग्राम महावर, थाना सिढ़पुरा के हरराजपुर, सदर कोतवाली गांव ढिलावली व ग्राम नदरई, थाना सुन्नगढ़ी के गांव धर्मपुर व ग्राम महमूदपुर तथा रघुवीर सिंह यादव इंटर कॉलेज, थाना सोरों के गांव ठठेरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर ऑपरेशन जागृति के संबंध में महिलाओं, बालिकाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में बताया। युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया।
हिंसा से पीड़ित महिलाओं व किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पॉक्सो अधिनियम की जानकारी दी गई। जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया। मिशन जागृति की टीमों ने महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 के बारे में जानकारी दी। साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
ये भी पढे़ं- कासगंज: लोहड़ी पर्व को लेकर पंजाबी समाज में उत्साह, घरों और गुरुद्वारे में होंगे कार्यक्रम
