बहराइचः लोगों ने की एंबुलेंस चालक की पिटाई, तीन पर केस
विकासखंड रिसिया क्षेत्र से बिना कॉल के मरीज ले जाने का दबाव बनाने और चालक के विरोध करने पर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने एंबुलेंस चालक की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिसिया/बहराइच, अमृत विचारः विकासखंड रिसिया क्षेत्र से बिना कॉल के मरीज ले जाने का दबाव बनाने और चालक के विरोध करने पर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। जिले के 102 एंबुलेंस पर ईएमटी राजेश कुमार वर्मा और चालक अमित कुमार सिंह की तैनाती है। दोनो नियमित अपना काम कर रहे थे, लेकिन गली में गाड़ी न ले जाना इन पर भाड़ी पड़ गया।
#Video बहराइच में एंबुलेंस चालक की पिटाई, गिरेबान पकड़कर मारे घूंसे #bahraich #viralvideo pic.twitter.com/r5g1vBTiIX
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 16, 2024
जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज को शनिवार को एंबुलेंस से छोड़ने के लिए सभी गए। उसके बाद ग्राम पंचायत शाहनवाजपुर निवासी एक ग्रामीण ने घर से मरीज ले जाने की बात कही, लेकिन रास्ता सही नहीं था। जिस पर चालक और ईएमटी ने मरीज को गली का हवाला देकर सड़क मार्ग तक मरीज को लाने की बात कही। इससे मरीज के परिवार के लोग नाराज हो गए। सभी ने चालक अमित कुमार सिंह से मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया। इसके बाद चालक ने थाने पहुंच कर तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि एंबुलेंस चालक की तहरीर पर प्यारेलाल, मुन्ना और एक अज्ञात समेत तीन के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं एंबुलेंस चालक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ेः पुलिस और अंतर्जनपदीय चोरों से हुई मुठभेड़: दो चोरों के लगी गोली,एक एसआई व दो कांस्टेबल जख्मी
