Lucknow accident: एनएचआई पर तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से टकराई बस, एक दर्जन से ज्यादा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मलिहाबाद, अमृत विचार : मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत सन्यायीबाग के पास शुक्रवार देर शाम एनएचआई पर तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से एक बस टकरा गई। इस दुर्घटना में बस चालक समेत करीब दर्जन भर से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काकोरी और मलिहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया है। जिसमें बस चालक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।

दरअसल, हरदोई जनपद के बेनीगंज थानाक्षेत्र निवासी मो. इस्माइल सपरिवार में लखनऊ में दावत-ए-वलीमा में शामिल होने के लिए निजी बस से आ रहे थे। रात करीब 8:15 बजे मलिहाबाद के सन्यायीबाग के पास एनएचआई पर तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से बस भिड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहनों की भिंडत इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बस चालक और परिचालक नितिन फंसकर घायल हो गया।

वहीं, बस में सवार मोहम्मद इस्माइल, फिरोज, सानिया, मुन्ना, नजमा फातिमा, जमील, मंतशा, दरक्शा समेत कई लोग जख्मी हो गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस के पहुंचने से पूर्व राहगीरों ने घायलों को बस से निकला। जिसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काकोरी और मलिहाबाद के सामुादिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। इस दुर्घटना में बस चालक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : गला कसकर इंटरमीडिएट के छात्र की गई थी हत्या, शरीर पर मिले चोट के निशान

 

संबंधित समाचार