बरेली: उर्स-ए- रजवी के दूसरे दिन गंगा महारानी की शोभायात्रा, वालिंटियर संभालेंगे व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

डीएम ने आयोजकों से वांलिटियर की सूची मांगकर सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार: 18, 19 और 20 अगस्त को मनाए जाने वाले उर्स-ए-रजवी को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अभी से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने आयोजकों से वांलिटियर की सूची मांगकर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने अधिकारियों और उर्स कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें बताया कि उर्स-ए-रजवी के दूसरे दिन 19 अगस्त को शहर में गंगा महारानी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने को कहा। वहीं बैठक में कहा कि साफ- सफाई, मोबाइल टायलेट, पानी के टैंकर, बैरिकेडिंग के साथ बिजली आपूर्ति संबंधित सभी काम समय से पूरे कर लिए जाएं। यदि स्ट्रीट लाइट कहीं खराब हैं तो ठीक करा ली जाए। इसके अलावा स्कूलों में उसके बाद साफ सफाई कराई जाए। आयोजकों ने अपील की कि कि रेलवे के कई टिकट खिड़कियों पर टिकट की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाए। बैनर लगी हुई गाड़ियों को उर्स स्थल तक आने की अनुमति दी जाए। इस्लामिया मैदान के पास बैरिकेडिंग करा दी जाए। जिससे हादसे का डर नहीं रहे। अधिकारियों ने कहा कि गाड़ियों के पास जारी किए जाएंगे। जिससे आने जाने में दिक्कत नहीं होगी।

वहीं अधिकारियों ने आयोजकों से वांलिटियर की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। निर्देश दिए कि रोड किनारे जो दुकानदार दुकान लगा लेते हैं, उन्हें यह बताया जाए कि यहां दुकान न लगाएं, इससे जायरीनों को आने-जाने में समस्या होगी।डीएम ने अधिकारियों से कहा कि उर्स के दिनों में उर्स स्थल के आसपास से छुट्टा जानवर पकड़वा लें। एसएसपी ने कहा कि चादरों के बड़े जुलूसों व रूटों की सूची बना लें। जायरीन को आयोजक पहले से अवगत कराएं कि सड़कों पर नमाज न पढ़ें। आयोजक सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं। निर्देश दिए कि संवेदनशील स्थानों पर सद्भावना टीम बनाए, जिसमें अलग-अलग समुदायों के 10-10 लोग शामिल रहें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक आदि मौजूद रहे।

उर्स के तीन दिन शराब बंदी और एक दिन स्कूल की छुट्टी की मांग
जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रतिनिधिमंडल के डॉ मेहंदी हसन ने उर्स के तीन दिनों तक शराब बंदी की मांग उठाई। हाफिज इकराम रजा ने अवकाश घोषित करने की मांग की। इस मौके पर मोईन खान, अब्दुल्लाह रजा खान, समरान खान, शमीम अहमद, हाफिज इकराम, यासीन खान, कौसर अली, बिलाल घोसी, अदनान रजा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में तय हुआ कि टीटीएस के रजाकार और शोभा यात्रा कमेटी के वालंटियर्स शांति व्यवस्था में सहयोग करेंगे। हाजी जावेद खान, औरंगजेब नूरी, शाहिद नूरी, परवेज नूरी, अजमल नूरी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली : घरों की नींव में लग रहा पानी, दरक गईं मकानों की दीवारें...60 घरों के लोग परेशान

संबंधित समाचार