लखनऊ : इस माह नहीं बंटेगा उचित दर दुकानों पर राशन, कार्डधारकों को नहीं है जानकारी, लगा रहे चक्कर
लखनऊ, अमृत विचार । इस माह राजधानी की उचित दर दुकानों पर राशन नहीं बंटेगा। अगस्त माह का राशन पिछले माह ही एडवांस में वितरण किया जा चुका है। राशन कार्डधारकों को इस बात की जानकारी नहीं है। कई कार्डधारक इस माह भी राशन वितरण शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए राशन दुकानों पर पहुंच रहे हैं या फोन करके कोटेदार से राशन वितरण की जानकारी ले रहे हैं। कोटेदार कार्डधारकों को समझा-समझाकर परेशान हैं कि इस महीने राशन वितरण नहीं होगा।
दरअसल, आपूर्ति विभाग ने पिछले महीने दो बार राशन वितरण किया था। जिसमें अगस्त माह का राशन जुलाई माह में ही कार्डधारकों को एडवांस में वितरण किया गया था। 31 जुलाई तक अधिकांश कार्डधारकों को राशन वितरण कर दिया गया। अधिकांश कार्डधारक यह समझ रहे हैं कि अब महीने में दो बार राशन वितरण होगा। 10 अगस्त बीतने के बाद भी राशन वितरण शुरू न होने से जानकारी करने जा रहे कार्डधारकों को उचित दर राशन दुकानें बंद मिल रही हैं। इससे कार्डधारक परेशान हैं। उन्हें कोटेदार और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।
जिला आपूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अगस्त माह का राशन जुलाई में ही कार्डधारकों को दिया जा चुका है। 31 जुलाई तक अधिकांश कार्डधारकों को राशन वितरण हो चुका है। इसलिए अगस्त माह में अब उचित दर राशन दुकानों से कार्डधारकों को राशन वितरण नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु को पीएम मोदी की खास सौगात, आज मिलेंगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें Details
