कानपुर : शुक्लागंज पुल व जरीब चौकी फ्लाईओवर निर्माण पर अटकी गाड़ी, टेंडर प्रक्रिया में देरी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सेतु निगम का अगस्त में काम शुरू करने का दावा निकला खोखला

कानपुर, अमृत विचार : सेतु निगम द्वारा कुछ माह पहले किए गए दावे कि अगस्त माह से शुक्लागंज पुल और जरीब चौकी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, कागज़ों तक ही सीमित रह गए हैं। सबसे अहम निर्माण कंपनी का चयन ही अब तक नहीं हो सका है, ऐसे में निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना फिलहाल धुंधली है।

स्पैन गिरने के बाद से बंद पड़ा पुल : कानपुर-उन्नाव को जोड़ने वाला शुक्लागंज पुल का एक स्पैन 26 नवंबर को गिर गया था, जिसे अब तक हटाया नहीं जा सका है। इस वजह से पुराने पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद है और प्रतिदिन हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नए पुल पर रोज़ाना जाम की स्थिति बनी रहती है। पुराने पुल से महज 50 मीटर की दूरी पर नए पुल का निर्माण होना है, लेकिन सेतु निगम की ओर से केवल कागजी कार्यवाही ही की जा रही है।

जरीब चौकी पर भी अधर में लटका काम : जरीब चौकी क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए भी फ्लाईओवर प्रस्तावित है। लेकिन भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है। 1 अगस्त को टेक्निकल बिड खुलने पर आठ कंपनियों ने टेंडर डाले थे, मगर दस दिन बीतने के बाद भी टेंडर फाइनल नहीं हो पाया।

अगस्त का दावा, सितंबर में भी अधूरी तैयारी : सेतु निगम अधिकारियों ने दावा किया था कि अगस्त से शुक्लागंज पुल और जरीब चौकी फ्लाईओवर का काम शुरू हो जाएगा, मगर हकीकत में न तो टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई और न ही निर्माण स्थल पर कोई तैयारी दिखी।

जल्द शुरू होगी प्रक्रिया : मुख्य परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सेन ने बताया कि टेंडर जल्द फाइनल कर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- उफान पर गंगा : चैनपुरवा में नाव चली, रानीघाट के मकानों में दरार


संबंधित समाचार