यूपी के इन स्टशनों से होकर गुजरेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, इस तारीख से नियमित रूप से होगा संचालन
प्रयागराज। दिल्ली से गया के बीच संचालित अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी। गया से दिल्ली के बीच चलाई गई अमृत भारत ट्रेन का कल देर शाम उद्घाटन किया गया। यह ट्रेन शाम को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां पर पहले से मौजूद जनप्रतिनिधियों और प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने ट्रेन का स्वागत किया।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। ट्रेन के पहुंचने पर पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, फूलपुर बीजेपी विधायक दीपक पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी के सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने डीआरएम रजनीश अग्रवाल के साथ हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। यह अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 28 अगस्त से नियमित गया और दिल्ली के बीच चलेगी। सूबेदारगंज स्टेशन से दिल्ली पहुंचने में इस ट्रेन को 13 घंटे का समय लगेगा।
हालांकि कई दूसरी ट्रेनें यह दूरी सिर्फ 8 से 10 घंटे में तय करती हैं। लेकिन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को बड़ी सहूलियत होगी। डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने बताया की 28 अगस्त से गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। यह पूरी ट्रेन नॉन एसी होगी। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें पैंट्री कार की सुविधा उन्हें मिलेगी। उनके मुताबिक इस ट्रेन में आठ स्लीपर कोच, 11 जनरल कोच और दो एसएलआर लगाए गए हैं। उन्होंने इस ट्रेन को आम यात्रियों के लिए बड़ी सौगात बताया है।
ये भी पढ़े : देवरिया में भीषण सड़क हादसा : बाइक सवार SSB जवान की मौत, फरार ट्रक चालक की तलाश जारी
