Lucknow News: RSM में एक साल से बंद अल्ट्रासाउंड जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: बीकेटी स्थित रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय (आरएसएम) में शनिवार से अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा फिर से शुरू हो गई। रेडियोलॉजिस्ट न होने से करीब साल भर से जांच बंद पड़ी थी। मरीजों को जांच के लिए निजी केंद्र पर जाना पड़ रहा था। सीएमएस का कहना है गर्भवती व सामान्य मरीजों की जांच अब अस्पताल में संभव होगी।

रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय की ओपीडी में हर दिन करीब 800 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। 156 बेड पर मरीजों की भर्ती हो रही है। ओपीडी में डॉक्टर हर दिन करीब 70-80 मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच लिखते थे। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने से जांच बंद पड़ी थी। सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कामेश मोहन गौतम की तैनाती हो गई है। सीएमओ कार्यालय से मशीन संचालन के लिए लाइसेंस भी मिल गया है। अस्पताल में जांच की सुविधा भी शुरू हो गई है। अब मरीजों को जांच के लिए दूसरे सरकारी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। बताया गर्भवती महिलाएं व पेट की बीमारी से पीड़ितों को इलाज करने में काफी मदद मिलेगी। यह जांच रोगियों को मुफ्त मुहैया कराई जाएगी। ओपीडी व भर्ती रोगी डॉक्टर की सलाह पर जांच करा सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी माफी, कहा- कहा- मैं क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन...

संबंधित समाचार