अयोध्या से वाराणसी तक बनेगा हाईस्पीड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे...पूर्वांचल से जुड़ेगा, दिल्ली तक मजबूत होगी कनेक्टिविटी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी तक हाईस्पीड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है। इससे दोनों आध्यात्मिक शहरों की दूरी मात्र दो घंटे में तय की जा सकेगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने एक्सप्रेस-वे की कांन्सटेंसी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। चयनित संस्था इसके लिए डीपीआर बनाएगी। प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। जिससे अयोध्या से दिल्ली तक की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। लगभग 200 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अयोध्या में कई बड़ी परियोजनाएं चलाई हैं। इनमें 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, रामजानकी मार्ग अयोध्या से जनकपुर, अयोध्या-सुल्तानपुर व अयोध्या-जगदीशपुर मार्ग, राम वन गमन मार्ग के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लखनऊ हाईवे पर अनेक ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण शामिल हैं। इसके अलावा, अयोध्या बाईपास का सौंदर्यीकरण 55 करोड़ की लागत से कराया गया है।

शहर के यातायात दबाव को कम करने और राष्ट्रीय महत्व की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए रिंग रोड का काम प्रगति पर है।अयोध्या-प्रयागराज ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल छह लेन हाईवे के प्रथम चरण में प्रतापगढ़ तक के लिए सीमांकन की प्रक्रिया चल रही है। इन परियोजनाओं के पूरे होने पर अयोध्या उत्तर भारत का एक प्रमुख सड़क संपर्क केंद्र बन जाएगा, जिससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

परियोजना पीएम मोदी और गडकरी की दूरदर्शी सोच का परिणाम

अयोध्या से वाराणसी के बीच सड़क परिवहन को उच्च स्तरीय विकसित करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत पूर्व सांसद सिंह ने एक्सप्रेस-वे निर्माण को अयोध्या और पूर्वांचल के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। कहा कि अयोध्या से वाराणसी हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। इस एक्सप्रेस-वे से न केवल अयोध्या की देशभर से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन, उद्योग और व्यापार को भी नई गति मिलेगी।

ये भी पढ़े : प्रयागराज में छात्र की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार, स्कूल कैंपस में चाकुओं से किये थे ताबतोड़ कई वार

 

 

संबंधित समाचार