सहारनपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपी को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सहारनपुर। सहारनपुर जिले के नागल क्षेत्र में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो तथा वीडियो बनाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने सोमवार को बताया कि 25 अक्टूबर को 17 वर्षीय लड़की ने थाने में उपस्थित होकर आशू उर्फ फौजी पर बहला-फुसलाकर एक ढाबे पर ले जाने और वहां शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने तथा घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर धन ऐंठने का आरोप लगाया। 

उन्होंने बताया कि लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आशु के खिलाफ यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम सहित बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़े :
यूपी एसटीएफ ने पकड़ी 75 लाख की अंग्रेजी शराब: बिहार तक शराब पहुंचाने के मिलते 1 लाख; रिपोर्ट दर्ज  तीन की तलाश में दबिश

संबंधित समाचार