बरेली, पीलीभीत सहित 8 जनपदों में एक साथ शुरू होगा 'निधि आपके निकट 2.0'

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से 'निधि आपके निकट 2.0' अभियान चलाया जा रहा है। इस बार 27 फरवरी को क्षेत्रीय कार्यालय से संबद्ध सभी 8 जनपदों में एक साथ जिला संपर्क अभियान का आयोजन होगा।

इस बार कार्यक्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की भी भागीदारी होगी। संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से तैयार रूपरेखा के मुताबिक इस बार आयोजन की थीम भविष्य निधि योजना के अंतर्गत अंतिम निपटान, अंतरण व यूएएन संबंधी मामले को बनाया गया है। थीम पर जानकारी के साथ साथ सदस्यों की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित करने की कोशिश होगी।क्षेत्रीय आयुक्त अंकुर पी गुप्ता ने बताया कि अभियान संबंधी जरूरी दिशा निर्देश सभी जनपदों के विभागीय अधिकारियों को दे दिया गया है।

8 जनपद के इन स्थानों पर होंगे कार्यक्रम
बरेली में आईएमए भवन, शाहजहांपुर में कृभको फर्टिलाइजर, पीलीभीत में मोदी नेचुरल्स, बदायूं में सीएमओ कार्यालय परिसर, मुरादाबाद में सीएल गुप्ता आई अस्पताल, जेपी नगर में तेवा एपीआई लिमिटेड गजरौला, रामपुर में यूपी राज्य परिवहन निगम परिसर, संभल में मंडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज में कार्यक्रम होंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: रोडवेज वर्कशाप में बसों की मरम्मत के कार्यों में मिलीं गड़बड़ियां, नोडल अधिकारी ने दिए ये निर्देश

संबंधित समाचार