बरेली: सीबीगंज आवासीय योजना को अंतिम रूप देने में जुटा आवास विकास
जमीन लेने के लिए किसानों से एग्रीमेंट कराने का परीक्षण करने को पत्रावली मुरादाबाद भेजी
बरेली, अमृत विचार : आवास विकास परिषद का ट्यूलिया गांव में आवासीय योजना के लिए किसानों से लैंड पुलिंग के आधार पर जमीन लेने का मामला आगे बढ़ा है। जमीन लेने के लिए किसानों से एग्रीमेंट कराने का परीक्षण करने को पत्रावली मुरादाबाद अधीक्षण अभियंता कार्यालय भेजी गई है।
आवास विकास परिषद सीबीगंज में ट्यूलिया और धंतिया गांव में 150 एकड़ जमीन पर आवासीय योजना लाने के लिए कई सालों से प्रयासरत है। रुकावटों को दूर करते हुए आवास विकास परिषद का यह प्रोजेक्ट एग्रीमेंट के परीक्षण के दौर में पहुंच गया है। बरेली से परीक्षण पूरा होने के बाद अब यह फाइल मुरादाबाद में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंच गई है। योजना के लिए लगभग 200 किसानों से किसानों से लैंड पुलिंग आधार पर जमीन ली जानी है।
आवास विकास किसानों को जमीन के बदले जमीन देगा। इस जमीन का किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा। किसानों से लिए गये खेत को आवास विकास परिषद उसे विकसित करेगा और जितनी जमीन किसानों से ली जाएगी उसकी एक चौथाई विकसित जमीन किसानों को वापस कर दी जाएगी। उस जमीन को किसान अपने पास भी रख सकता है ओर बाजार रेट पर दूसरों को बेच भी सकता है।
बड़े बाईपास के पास आवास विकास की यह योजना परवान चढ़ रही है। प्रोजेक्ट की फाइल मुरादाबाद कार्यालय में पहुंच गई है। योजना में बरेली में सस्ते आवासीय मकान मिलने का रास्ता साफ होगा। योजना में उच्च व मध्यम वर्ग के लिए आवास बनाए जाएंगे- नवीन वर्मा अधिशासी अभियंता, आवास विकास परिषद।
ये भी पढ़ें- बरेली, पीलीभीत सहित 8 जनपदों में एक साथ शुरू होगा 'निधि आपके निकट 2.0'
