लखनऊ के स्वाद की होगी अंतरराष्ट्रीय पहचान, UP के इन जिलों में होगी फिल्म बावर्ची खाना की शूटिंग  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: क्रिएटिव एंड टेलीविज़न अकादमी की ओर से फीचर फ़िल्म बावर्ची खाना : हेल्दी और अनहेल्दी रिश्ते का निर्माण किया जाएगा। फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर तनवीर हुसैन रिजवी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
उन्होंने बताया कि कि इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर की जाएगी।

फ़िल्म के लेखक एवं निर्देशक चौधरी ज़िया इमाम ने कहा कि यह फ़िल्म अपने आप में एक प्रयोगात्मक सिनेमा है, जो दर्शकों के दिलों को छुएगी और एक नये अंदाज़ में रिश्तों की परिभाषा सामने रखेगी। लेखक से फिल्म मेकर बने ज़िया इमाम ने बताया कि यह फिल्म इंटरनेशनल पैमाने पर रिलीज़ की जाएगी।

इस अवसर पर फ़िल्म के को-प्रोड्यूसर शांति स्वरूप ने कहा कि लखनऊ की कहानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ करने की तैयारी है। फिल्म के गाने रेडी है। जिनकी मुंबई में रिकॉर्डिंग होने वाली है। इस फिल्म के क्रियेटिव प्रोड्यूसर एसएन लाल ने कहा की कहानी बहुत मज़बूत है। कहानी में वो सारा माद्दा है। जो एक सशक्त कहानी में होना चाहिए। अब सारा मामला इसके ट्रीटमेंट पर निर्भर करेगा। 

फ़िल्म के क्रियेटिव डायरेक्टर परवेज़ ज़ैदी ने फिल्म के संदेश के बारे में कहा कि फ़िल्म का मूल संदेश यह है कि रिश्ते भी बावर्ची खाने के पकवान हैं, जो जैसा पकाओगे, वैसा ही जीवन में चखोगे। लाइन प्रोड्यूसर दिलावर हुसैन ने कहा कि इस फ़िल्म के लिए कलाकारों का चयन उत्तर प्रदेश से ही किया जाएगा और बहुत जल्द ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। लखनऊ में निर्मित यह फ़िल्म अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सवों में सराही जा सके, इसका ध्यान रखा जा रहा है।

ये भी पढ़े : 

राम बने रणबीर ने छोड़ी smoking, drinking and non-veg, अपनाया सात्विक जीवन..बोले कर रहा हूँ योगा

 

संबंधित समाचार